स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 2 बजे के बाद सड़को पर पसरा सन्नाटा

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने और इससे बचाव को लेकर राज्य सरकार (State Government) द्वारा आगामी 6 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-2 के तहत लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। इसके दूसरे दिन 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के बाद जिले के लगभग सभी चौक-चौराहों, बाजारो, हाटो एवं सभी सड़के सुनसान दिखने लगा। अपराह्न 2 बजे के बाद जिले में सन्नाटा रहा। बाजार और सड़कें सुनसान रही। सड़क पर एक-दो वाहन ही दिखाई दिए, जबकि बाजार में छुट दिए वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहे।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-2 को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों व दंडाधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों द्वारा भी विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन करने व व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान जिलावासियों से घर में सुरक्षित रहने की अपील भी की गई।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *