लिक्विड ऑक्सीजन लेकर बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बोकारो स्टील प्लांट से भेजा गया लिक्विड ऑक्सीजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। देश की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टेशन से 23 अप्रैल को रवाना किया गया। यह ट्रेन बोकारो स्टेशन से उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्टेशन तक जाएगी। कम समय में यह एक्सप्रेस अपनी दूरी तय करें इसके लिए रेलवे द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन  लिक्विड ऑक्सीजन लदे तीन टैंकरों को रवाना किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार (State Government) से प्राप्त निर्देश के बाद बोकारो जिला (Bokaro district) प्रशासन, बोकारो स्टील प्लांट एवं भारतीय रेलवे (दक्षिण पूर्व रेलवे समेत) ने समन्वय स्थापित कर तय समय में उपलब्ध कराए गए टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन की लोडिंग/अनलोडिंग सुनिश्चित की है।
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि देश की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बोकारो स्टेशन से आज रवाना हुई, जो उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ तक जाएगी। उल्लेखनीय हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो, इसके लिए स्टील प्लांटों से ऑक्सीजन आवश्यकतानुसार दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है।

 226 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *