एस.पी.सक्सेना/बोकारो। रंगो का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 23 मार्च की संध्या बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी बबुआ नंद भगत एवं संचालन स्थानीय समाजसेवी सह मजदूर नेता अजय कुमार सिंह (Leader Ajay Kumar Singh) ने किया।
आयोजित शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों को मानने वाले दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कथारा ओपी क्षेत्र शुरु से शांतिप्रिय रहा है। यहां निवास करनेवाले लगभग सभी धर्मों को मानने वाले व दर्जनों प्रदेशों से आकर रोजगार करनेवाले आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते आये हैं। ऐसे में यहां किसी भी धर्म का कोई भी अनुष्ठान हो उसमें अशांति की कल्पना करना बेमानी है। इसलिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां होली पर्व सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ओपी प्रभारी बी.एन.भगत के अलावा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सिद्धनाथ पंडित, हवालदार शंकर प्रसाद,चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, समाजसेवी व् मजदूर नेता अजय कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, पूर्व मुखिया मो.मुस्ताक, पूर्व पंसस विश्वनाथ राज, राजेश कुमार पांडेय, मो.सफिक, मो.कलिम, बिजय यादव, निजाम अंसारी, प्रेम कुमार यादव, नागेश्वर यादव, मो.बिलाल, शमशुल हक, विनय राम, गोबिन्द यादव, महिला नेत्री श्रीमति देवी, आशा देवी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
321 total views, 2 views today