फ्रेंडली मैच में सत्यम क्लब एवं सीआरपीएफ के धुरंधरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में नेहरू क्रीड़ा स्थल में सत्यम क्लब (Satyam Club) एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। मैन ऑफ द मैच सीआरपीएफ 26 बटालियन के अप्पा राय बने। मैच में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल में बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित बेरमो डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग बनाम बेरमो क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इससे पूर्व एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच सीआरपीएफ 26 बटालियन बनाम सत्यम क्रिकेट क्लब लीजेंड स्वांग के बीच खेला गया। इस प्रदर्शनी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जबाब में उतरी सत्यम क्रिकेट क्लब लीजेंड स्वांग के धुरंधर निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रनों में ही सिमट गए। इस तरह सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम 35 रनों से जीत हासिल किया। मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सीआरपीएफ 26 बटालियन के अप्पा राय को नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने प्रदर्शनी क्रिकेट मैच के विजेता व उपविजेता टीम को कप देखकर सम्मानित किया। साथ हीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर विधायक महतो ने बेरमो डिविजन टी 20 क्रिकेट के फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग बनाम बेरमो क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग ने 9 विकेट खोकर कुल 132 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बेरमो क्रिकेट एकेडमी ने 17.2 ओवर में कुल 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस तरह से सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग ने 48 रनों से जीत हासिल किया। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच के खिताब से सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग के सूरज कुमार को नवाजा गया। मैच में निर्णायक की भूमिका चंदन कुमार व सुरेंद्र कुमार एवं उद्घोषक की भूमिका सुरेंद्र राम एवं सरफरोज खान ने निभाया। विजेता एवं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा एवं गुणानंद महतो ने संयुक्त रूप से कप देकर सम्मानित किया। साथ में सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ 26 बटालियन के सहायक समादेष्टा शिबू मलिक, यू आर आई संस्था इंडिया, बांग्लादेश, नेपाल व भूटान के अध्यक्ष विश्वदेव चक्रवर्ती, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, बृजनंदन सिंह, विनोद यादव, महेश स्वर्णकार, मुनीलाल यादव, विनोद विश्वकर्मा, चंद्रदीप पासवान, आशीष शर्मा, विनोद पासवान, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।

 524 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *