चलकरी गांव में जंगली हाथियों के कहर से ग्रामीणों में दहशत

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार थानाा(Petarvar police station)  के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत में बीते 22 फरवरी की रात जंगली हाथियों के आ धमकने से स्थानीय ग्रामीण काफी भयभीत हैं। पेटरवार वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथी दो,चार की संख्या में देखे गये है,जो रात के अंधेरे में चांदो पंचायत के बसेरिया के जंगल में भी विचरण करते देखा गया था।
जानकारी के अनुसार चलकरी दक्षिणी पंचायत के सडकटोला, झुंझको होते हाथियों का झुंड 23 फरवरी के तड़के चलकरी गांव आ धमके और चलते चलते गांव के मंडल टोला के सुशील मंडल (Sushil mandle)  केे गरबारी का चाहरदीवारी को एक स्थल पर गिरा दिया। इसके बाद हाथियों का झुंड स्थानीय शिवमंदिर के मुख्य द्वार पर जोरदार झटका दिया। जिससे गेट का ताला टूट गया। इस दौरान एक अन्य ग्रामीण का भी दीवार को ढाहे जाने की खबर है।
कई ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड को प्रातः नदी पार स्थित रेलवे लाईन को पार करते देखा गया है, फिर भी ग्रामीण हाथियों के आगमन को लेकर सचेत हैं।

 252 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *