मन:रोगियों के लिए जिला सदर अस्पताल मनोचिकित्सा सुविधा का इंतजाम

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिले (Veshali district) के सदर अस्पताल हाजीपुर (Sadar Hospital Hajipur) में वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य विभाग कार्यरत है। आमजनों में यह जानकारी उतनी चर्चा में नहीं हैं।
जिसकी वजह से अब तक मनो रोगियों और उनके परिजनों को जिले से बाहर दूसरे शहरों में जाकर महंगें इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि हाजीपुर सदर अस्पताल स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपात स्थिति में अगर कोई मरीज इलाज की उम्मीद में आता है तो उसे निराश नहीं होना पड़ेगा। ऐसे सरकारी इंतजाम किए गए हैं। केंद्र के मॉनिटरिंग ऑफिसर दयानंद श्रीवास्तव ने 10 फरवरी को जगत प्रहरी को बताया कि यहां पहुंचे मनोरोगियों को मनोचिकित्सक देखते हैं। फिर उनका नैदानिक उपाय करते हैं। प्राथमिक इलाज के साथ साथ बेहतर परामर्श भी उनके द्वारा दिए जाते हैं। डॉ कुमकुम केंद्र पर मनोचिकित्सक के तौर पर मरीजों को विहैवियर ट्रीटमेंट देकर इलाज की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर मरीज को बीमारी मुक्त करने की कोशिश करते हैं। यहां के केंद्र पर इलाज प्राथमिक रूप में होने पर भी अगर सुधार नहीं पाया गया तो फिर अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता है। जहां सरकारी रेफर के बाद वे सामान्य से अलग रोगी की श्रेणी में आकर खास तरीके से इलाज करवा पाते हैं। केंद्र पदाधिकारी ने यह भी बताया कि समय समय पर विभागीय निर्देश पर जागरूकता अभियान आदि का भी संचालन किया जाता है। साथ ही उन्होंने यहां बीपी और सुगर की जांच भी मुफ्त में करने की जानकारी दी।

 271 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *