तेनुघाट ओपी में शांति समिति की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट ओपी (Tenu ghat OP) में ओपी प्रभारी केके चौधरी (KK Choudhary) की अध्यक्षता में आगामी त्योहार सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति
व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 10 फरवरी को शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में थाना प्रभारी चौधरी ने कहा कि हुड़दंग करनेवाले को उनके सगे संम्बंधी अपने घर आमन्त्रित न करे ताकि गांव और घर मे तनाव बढ़े। उनसे दूरी बना कर रहे। हुड़दंगी लोग सोची समझी साजिश के तहत किसी घटना को अंजाम देता है। वैसे तत्व प्रतिमा विसर्जन के समय अपने दोस्तों से लड़ाई झगड़ा कर तनाव फैलाने का इतिहास रहा है उससे भी दूरी बना कर रहे। उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर डीजे में फूहड़ गाने प्रतिबंधित किया गया है। इस मौके पर अधिवक्ता महादेव राम, दीनानाथ चौबे, नारायण प्रजापति, मोहमद सब्बीर, मुखिया प्रतिनिधि भुनेश्वर यादव, श्रीराम हेंब्रम, नागेश्वर करमाली, भुनेश्वर महतो, देवेंद्र कुमार यादव, लालबाबू शर्मा, रामकिशुन रविदास, रामभगत सिंह, अरविंद कुमार, अयूब अंसारी, जयलाल कमार, गंगा तुरी, झरी तुरी सहित कई समाज सेवी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

 309 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *