डीसी व एसपी ने 11वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन

खेल भावना हमें जोड़ना व अनुशासन में रहना सिखाती है-उपायुक्
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। 11वीं झारखंड राज्यस्तीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन 21 जनवरी को देवघर (Deoghar) महाविद्यालय परिसर के शूटिंग रैंज में किया गया। उद्घाटन देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा व उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य के सभी 450 प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। साथ हीं उन्होंने 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल में जीत और हार के बाद मायूस न हो बल्कि इसे अनुशासित तरीके से खेलते हुए एक उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा कि देवघर में हो रहे राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छी बात है। जिला प्रशासन का आगे भी प्रयास रहेगा कि ऐसे बड़े आयोजन यहां हो, जिससे राज्य के साथ-साथ देवघर जिले के प्रतिभाओं को निखारा जा सके। डीसी भजंत्री ने कहा कि आने वाले समय में यहां शूटिंग रेंज की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है ऐसे में आप सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। खिलाड़ी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खेलें, ताकि आप सभी प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने में सफल हों।
कार्यक्रम के दौरान एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजूबत होना चाहिए, ताकि खिलाड़ी बिना तनाव के कोर्ट पर उतरें और अपना शत प्रतिशत योगदान दें। खिलाड़ियों को अपनी कमियों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जिससे वे अपने विरोधी खिलाड़ी से बेहतर कर सके। इसके अलावे उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में शुटिंग के कई तरह के इवेंट आयोजित किये गए है। जिसके तगत प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल प्रोन, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन, 10 मीटर राइफल, 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल, 10 मीटर पिस्टल आदि इवेंट में खिलाड़ी निशाना लगाएंगे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे राज्यस्तरीय एवं विभिन्न जिलों के रायफल एसोसिएशन के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

 194 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *