पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट संपन्न

फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट संपन्न

वाकओभर को ले विवाद के कारण हंगामा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district)  में कथारा में आयोजित (Held in kathara) 15 से 19 नवंबर तक आयोजित फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट (Football mahakumbh tournament) का समापन हंगामेदार रहा। टूर्नामेंट समापन दिवस 19 नवंबर को लाईयो की टीम को वाकओभर के कारण बिना क्वाटर फाइनल खेले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिये जाने के आयोजको के निर्णय के विरोध में सैकड़ो फुटबॉल प्रेमियों ने मैदान में जमकर हंगामा किया।
टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बाघमारा के विधायक दुल्लू महतो, गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो। यहाँ विधायक महतो ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुये कहा कि आप सभी को जिस चीज की आवश्यकता हो बेझिझक मेरे से आकर मिले। मैं सभी खिलाड़ियों का सहायता करूंगा। आप बढ़-चढ़कर देश का नाम रोशन करने के लिए जी-जान से मेहनत करके खेलें। अपने देश का नाम रोशन करें। मुख्य रूप से बोकारो जिला अध्यक्ष राजू खान, धनबाद जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, राजू शर्मा, विकेश सिंह, मनजीत सिंह और कथारा के कार्यकर्ता गण सम्मिलित हुए।
जानकारी के अनुसार कथारा जीएम ग्राउंड में आयोजित फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता टीम को 70 हजार तथा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहनेवाले प्रत्येक टीम को 20-20 हजार का पुरस्कार निर्धारित था। टूर्नामेंट के संयोजक मो.जानी ने बताया कि टूर्नामेंट के समापन दिवस 19 नवंबर को सुबह लईयो(रामगढ़)तथा राजा बाजार(बोकारो थर्मल)के बीच क्वाटर फाइनल मैच होना था। निर्धारित समय तक लईयो की टीम के मैदान पर नहीं उतरने के कारण राजा बाजार की टीम को वाकओभर का लाभ दिया गया। इस कारण लईयो समर्थको ने खेल मैदान में बाधा उत्पन्न करते हुए हंगामा कर दिया। जिसके कारण खेल लगभग आधा घंटा बाधित रहा है।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *