अवैध कोयला लदा ट्रक सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर व् चालक

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में आईएल व् गोमियां पुलिस (Beef police) ने संयुक्त छापामारी अभियान (Raiding campaign) चलाकर अवैध कोयला लदा ट्रक सहित तस्कर व् चालक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। पुलिस के अनुसार अवैध कोयले की तस्करी में 18 नवंबर को अहले सुबह उक्त छापामारी की गयी।
आईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो ने बताया कि बोकारो एसपी चंदन झा के निर्देश पर गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार के साझा सहयोग से इस अभियान में सफलता मिली।
थाना प्रभारी महतो ने बताया कि 18 नवंबर की अहले सुबह लगभग 3:30 बजे जंगल के रास्ते मोटरसाइकिल सवार होकर दो लोग आ रहे थे। पूछताछ के लिए उसे रोका गया तो अभियुक्त प्रवीण सिंह उतर कर पुलिस से बाते करने लगा। मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल सहित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। प्रवीण सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कोयला लदा गाड़ी को स्काट कर रहा है। इतने में कोयले से लदी ट्रक पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत उसे घेर लिया और चालक विकास कुमार यादव से कोयला का पेपर मांगा गया। चालक पेपर दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस गाड़ी और दोनों युवक को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई।
आइईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो और गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि यह घटना आइ ई एल थाना के हद में दारीदाग के बूढ़ा कट्टा टोला की है। जहां अवैध कोयला लदा 10 चक्का ट्रक क्रमांक-UP67T/0034 के साथ मोटरसाइकिल सवार को हिरासत में ले लिया गया। जबकि उनमें से एक गवर्नमेंट कॉलोनी रहिवासी जितेंद्र उर्फ शेरू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
इस अभियान में मनोज कुमार, कमलेश उरांव, जितेंद्र कुमार एवं प्रसाद यादव की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार चालक विकास कुमार यादव और प्रवीण सिंह के खिलाफ थाना कांड क्रमांक- 30/20 भादवि की धारा 414/379/34 सहित 33 वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी जितेंद्र उर्फ शेरू की जोर शोर से तलाश जारी।

 618 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *