दलाल-बिचौलिया द्वारा अरबों नाजायज उगाही के खिलाफ माले का धरना

  • करोड़ो के फर्जीवाड़ा के आरोप पर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं-सुरेन्द्र
  • मातृ वंदना योजना घोटाला के आरोपी को बचाने की कोशिश बंद करे भाजपा- ब्रह्मदेव

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाढ़ सहायता राशि दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से दलाल- बिजोलिया द्वारा आधारकार्ड, खाता का फोटोस्टेट एवं 3 हजार रुपये नाजायज वसूली किए जाने के खिलाफ 28 अगस्त को समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर (Tajpur) प्रखंड के मोतीपुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया।

इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडा, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया। जबकि सभा को प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा, शंकर सिंह, मकसुदन सिंह, विजय सिंह, जगदेव सिंह, चंद्रशेखर साह समेत अन्य दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशासन के नाक के नीचे सुशासन की सरकार तले दलाल-बिजोलिया ग्रामीण दलित-गरीबों से आधारकार्ड, बैंक खाता का जेरोक्स एवं 3 हजार रूपये लेकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाढ़ राहत के नाम पर सहायता राशि दिलाने का वादा कर जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं। कुछ लोगों को खाते में पैसा भी भेजा जा रहा है। इससे सैकड़ों लोग वंचित भी हो रहे हैं।

इस खेल में प्रखंड के डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी से लेकर बड़ी संख्या में दलाल- बिचौलिया शामिल हैं। भाकपा माले नेता ने जिला प्रशासन से अविलंब दलाल- बिचौलिया पर एफआईआर दर्ज कर जेल में बंद करने एवं लूटे गए राशि वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दलाल- बिचौलियों को भाजपा खुलेआम संरक्षण दे रही है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा के साथ फर्जीकर्ता लगातार उपस्थित रह रहें हैं।

भाजपा दलाल- बिचौलियों का इस्तेमाल चुनाव जीतने में करना चाह रही है लेकिन जनता सत्ताधारी दल को मजा चखाएगी। उन्होंने कहा कि अविलंब एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भाकपा माले जल्द ही प्रखंड कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगी। किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि वंदना योजना घोटाला के आरोपी को बचाने की कोशिश बंद करे भाजपा अन्यथा चुनाव में जनता के कोपभाजन बनने के लिए तैयार रहे।

 358 total views,  2 views today

You May Also Like