गोमियां में कोरोना विस्फोट रहिवासी लापरवाह

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच बारला के अनुसार अब तक अलग-अलग क्षेत्रों के करीब इक्कीस सौ लोगों का कोरोना सेंपलिंग किया जा चुका है। डॉ. बरला ने 19 अगस्त को जगत प्रहरी को बताया कि कुंदा पंचायत के जागेश्वर गांव के 26 वर्षीय महिला, बड़की पुन्नू के 40 वर्षीय एवं 24 वर्षीय पुरुष, तुलबुल चिरैयाटांड़ के 4 वर्षीय बच्ची एवं 27 वर्षीय महिला, हरदयामो के 32 वर्षीय पुरुष एवं 30 वर्षीय महिला, होसिर के 48 एवं 34 वर्षीय पुरुष, साड़म के 18 वर्षीय एवं 29 वर्षीय युवक, गोमियां मोड़ होटल व्हाइट स्टार से 49 वर्षीय एवं 27 वर्षीय पुरुष, 4G गेस्ट हाउस से 35 वर्षीय पुरुष में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

डॉक्टर बरला ने बताया कि पीएमसीएच धनबाद से मिली जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि संक्रमितो में कई तो एक ही परिवार से हैं। इनमें से अधिकांश लोग अलग-अलग प्रदेशों से भारत सरकार के ठेका कंपनी के अधीन ड्यूटी के लिए आए बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन इन दिनों एक साथ कई कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने से नींद उड़ी हुई है। COVID 19 टीम गोमिया पहुंच कर लोगों को रेस्क्यू कर अपने साथ बोकारो कोविड-19 अस्पताल ले गई।

प्रशासन अब संक्रमितो की प्रथम एवं द्वितीय संपर्क सूची तलाश रही है। दूसरी तरफ हर रोज गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने वाले मरीजों एवं ओएनजीसी के कर्मचारी अपना जांच करवा रहे हैं। इस तरह अब तक करीब 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गोमियां में लगातार संक्रमण अपना पांव पसार रही है, फिर भी लोग लापरवाह होकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे हैं। इस कारण खतरा बढ़ने की और ज्यादा उम्मीद है।

 403 total views,  2 views today

You May Also Like