तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत

एस.पी.सक्सेना/ चतरा (झारखंड)। चतरा जिला (Chatra District) के हद में पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नोनगांव में 19 जुलाई को तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद रहिवासियों के सहयोग से दोनों बच्चों को तालाब से निकाल लिया गया। बेहतर इलाज के लिए दोनों बच्चों को सदर अस्पताल हजारीबाग (Sadar Hospital Hazaribagh) ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ा दिया।

जानकारी के अनुसार नोनगांव पंचायत सचिवालय के पीछे दुर्गा मंडप तालाब में बच्चों को डूबता देख एक बुजुर्ग ने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन व आसपास खेतों में काम कर रहे रहिवासी घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद दोनों बच्चों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया।

रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। इस बीच परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी ले गए। जहां चिकित्सक ने जांचोपरंत बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे नोनगांव के मो शाकिर के 10 वर्षीय पुत्र मो. अशफाक व मो गुलजार के 8 वर्षीय पुत्र मो. इमरान बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बच्चे तालाब के मेढ़ से गुजरते हुए घर लौट रहे थे।

इस दौरान अचानक पैर फिसलने से एक बच्चा तालाब में गिर गया। उसे बचाने के क्रम में दूसरा बच्चा भी डुब गया। मो. इमरान कटकमसांडी थाना के हद में लूकूम गांव का है जो कुछ दिन पूर्व अपने नाना शरीफ मियां के घर आया हुआ था। दोनों बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि यह तालाब उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नजदीक है। यहां बड़ी घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।

 315 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *