पूर्व मंत्री ने मिठाई खिलाकर दिया आशीर्वाद
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट इंटर कॉलेज (Tenughat Inter College) कॉमर्स की छात्रा मधु पुष्पा ने बोकारो जिला में 393 अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त कर तेनुघाट इंटर कॉलेज एवं बोकारो जिला का मान बढ़ाई। मधु पुष्पा साड़म निवासी ब्रह्मदेव लाल सिंह एवं माता श्रुति सिंह की पुत्री है। मधु के पिता बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के कर्मचारी हैं।
मधु पुष्पा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया। मधु ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा जताई। इस पर महाविद्यालय के सचिव एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने मधु को अपने आवास में मीठा खिला कर उसे आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर इंटर महाविद्यालय के गोविंद नायक एवं उनके पिता उपस्थित थे।
1,082 total views, 1 views today