बिहार पुलिस से नहीं मिले सिद्धू

घर के बाहर कानूनी नोटिस चिपकाया

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। एक सप्ताह से पंजाब के पूर्व मंत्री विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh siddhu) के हौली सिटी स्थित घर के बाहर इंतजार कर रहे बिहार पुलिस (Bihar Police) के अधिकारियों ने 23 जून को दोपहर बाद घर के प्रवेश द्वार पर कानूनी नोटिस लगा दिया। दोनों अधिकारी 23 जून की सुबह घर में बने सिद्धू के दफ्तर गए। वहां उन्होंने सिद्धू के बारे में जानकारी मांगी लेकिन निजी सचिव सुशील रावत ने अधिकारियों को सहयोग नहीं दिया। उनको कहा गया कि जल्दी ही इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने कटिहार में अपने उच्चाधिकारियों से बात की।

वरीय अधिकारीयों के आदेश के बाद सिद्धू के घर के बाहर कानूनी नोटिस चस्पा कर दिया गया। इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि नोटिस चस्पा कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है। कोर्ट को भी यही जवाब देंगे। ऐसे नोटिस उन लोगों के घरों के बाहर लगाए जाते हैं जो सम्मन तामील नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू के दफ्तर व उनसे संबंधित लोगों ने उन्हें कोई सहयोग नहीं दिया। जब भी घर के भीतर जाते, उनके आदमी तुरंत उन्हें घर से बाहर जाने को कह देते। सिद्धू को सम्मन तामील करना चाहिए ताकि कानून अपना काम कर सके।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू ने बिहार के किशनगंज में चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उनके खिलाफ शिकायत कटिहार के वरसोई थाना में दर्ज की गई थी।मामला अदालत पहुंचा और सिद्धू के विरुद्ध सम्मन जारी हुआ। इसकी तामील को बिहार पुलिस दिसंबर 2019 में भी सिद्धू के घर पहुंची थी। तब भी सिद्धू पुलिस को नहीं मिले थे। बिहार पुलिस ने लगभग छह महीने बाद दोबारा सिद्धू के घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन सिद्धू कहां है, इसकी जानकारी सिद्धू के दफ्तर व परिजन नहीं दे रहे।

 556 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *