सिद्दू कान्हू के वंशज के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच ने बोकारो जिला ईकाई की बैठक

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद मे वीर स्वतंत्रता सेनानी सिद्दू-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ललपनिया स्थित अइयर गांव के मांझी थान प्रांगण में आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच बोकारो जिला ईकाई की बैठक दिनेश कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। संचालन राजेश कुमार मुर्मू ने किया।

बैठक मे सर्वप्रथम वीर सिद्दू-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू को श्रंद्धाजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति हेतू एक मिनट का मौन रखा गया व उनकी हत्या की कड़ी निंदा की गई। बैठक मे सर्वसम्मति से स्वत्रंत्रता सेनानी वीर सिद्दू-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने, मामले को स्पीड ट्रायल्स कोर्ट द्वारा सुनवाई करने व जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की मांग किया गया। वहीं मृतक के परिजनों के लिए आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच बोकारो जिला इकाई द्वारा आश्रित को सरकारी नौकरी देने व दस लाख मुआवजा की माँग की गई।

बता दें कि बीते 12 जून को सिद्दू कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या हो गई थी। मामला साहबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के भगनाडीह का है।मृतक की पत्नी कपरो किस्कू द्वारा थाने में दिए आवेदन में कहा है कि रास्ते से गुजर रही संथाली युवती के ऊपर युवक सद्दाम अंसारी ग्राम भगनाडीह थाना बरहेट निवासी द्वारा गलत फब्तियां कसने पर रामेश्वर मुर्मू द्वारा युवती के पक्ष में आकर विरोध करने पर सद्दाम अंसारी द्वारा धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी देने व उसी रात शराब पीकर लौटने के दौरान रामेश्वर मुर्मू को घात लगाकर पीट पीटकर कर हत्या कर शव को खेत मे फेक देने का आरोप सद्दाम अंसारी पर लगाया गया है। मृतक की पत्नी कपरो किस्कू ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। बैठक मे पंसस शांति हांसदा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार हाँसदा, बीरालाल मुर्मू, कार्तिक मांझी, भुनेश्वर मुर्मू, रामेश्वर सोरेन, दिलीप सोरेन, होपन मांझी, नकुल हाँसदा, राजकुमार सोरेन, संतोष हाँसदा, जयराम मुर्मू, अनिल आदि आदिवासी मूलवासी मंच के सदस्यगण शामिल थे।

 287 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *