डिस्टेंस एवं मास्क सहित अन्य निर्देशों का करना होगा पालन
ममता सिन्हा/ तेनुघाट(बोकारो)। 15 जून से तेनुघाट (Tenughat) निबंधन कार्यालय में कुछ शर्तों के साथ रजिस्ट्री का कार्य शुरू की जाएगी। निबंधन के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यालय को सेनिटाइज किया जा रहा है। बताते चले कि लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही यहां रजिस्ट्री कार्य पूर्णतः बंद है। जिस कारण जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों का काम पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है।
हालांकि निबंधन कार्यालय खुल रहा था मगर वहां सिर्फ रूटीन वर्क हो रहा था। जमीन रजिस्ट्री का कार्य प्रारंभ होने के बाद प्रतिदिन अधिक से अधिक 40 जमीन की रजिस्ट्री का ही निबंधन हो सकेगा। इसे लेकर दस्तावेज निबंधन के लिए टोकन दिया जाएगा। केवल टोकन प्राप्त करने वाले पक्षकारों एवं गवाहों को ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कार्यालय में प्रवेश करने वाले पक्षकारों एवं गवाहों को सरकार के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा।
पेटरवार अंचल अधिकारी सह प्रभारी अवर निबंधन तेनुघाट प्रणव अम्बष्ट ने बताया कि रजिस्ट्री शुरू करने का आदेश 16 मई से ही आया था। मगर लॉकडाउन के कारण निबंधन शुरू नहीं हो सका था। अब कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। सोमवार 15 जून से रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्री के लिए सारे कागजात पक्षकारों को जमा कर देना होगा। फिर उसकी जांच की जाएगी। जांचोपरांत 1 दिन बाद पक्षकारों एवं गवाहों को निबंधन कार्यालय पहुंचकर गवाही देनी होगी। तदोपरांत निबंधन कार्य पूर्ण होगा।
446 total views, 1 views today