प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मदन गोपाल वर्मा की पुत्री डॉ सुधा वर्मा ने झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा में की छठी परीक्षा में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि की डॉ सुधा वर्मा का प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट से शुरू हुआ।
जहां से प्लस टू से उत्तीर्ण की। बताया जाता है कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट (Jawahar Navodaya Vidyalaya, Tenughat) की प्रथम बैच की छात्रा थी। जवाहर नवोदय तेनुघाट से प्लस टू से उतीर्ण होने के बाद डीमद यूनिवर्सिटी के इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट से एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण हुई।
उसके बाद स्वामी केशवानन्द राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से एमएससी में सफलता प्राप्त की। जहां उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उसके बाद विरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
वर्तमान में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर सह जूनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है। जिसकी सफलता पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री, सहित अरुण कुमार सिन्हा, महादेव राम, हरि शंकर प्रसाद अम्बष्ठ, सुरेश तिवारी, डीएन तिवारी, दिलीप कुमार सिन्हा कामेश्वर मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बधाई दी।
साथ ही तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा एवं पंचायत के गणमान्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी। वही जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारीगण ने भी उन्हें बधाई दी।
462 total views, 2 views today