प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। झारखंड सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahato) के सौजन्य से तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ को लॉकडाउन में पांच क्विंटल चावल दिया गया। जिसे अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा, महासचिव सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, लिपिक संघ के वरीय सदस्य विजय कुमार सिन्हा के द्वारा के लिपिक संघ के सदस्य के बीच चावल का वितरण किया गया।
संघ के वरीय सदस्य श्री सिन्हा ने बताया कि हम लोगों को माननीय मंत्री महोदय से यह भी आश्वासन मिला है की जरूरत पड़ने पर और भी मदद की जाएगी। लोक डाउन में न्यायालय बंद रहने के कारण अधिवक्ता लिपिक के बीच भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए लिपिक संघ के सदस्यों की ओर से माननीय मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर नारायण हेंब्रम, अजय कुमार अम्बष्ठ, छोटी रजक, मंटू राम, राजू नायक, भुवनेश्वर यादव सहित लिपिक संघ के सदस्य गण मौजूद थे।
436 total views, 1 views today