असैनिक विभाग की लापरवाहियों के कारण टूटने लगा है सड़क-अजय

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। खर्च के बावजूद उचित व्यवस्था के अभाव में सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र द्वारा हाल ही में बनाया गया सड़क टूटने लगा है। प्रबंधन के इन लापरवाहियों को वे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उक्त बातें ट्रेड यूनियन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता एवं सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने 22 अप्रैल को कथारा चार नंबर से कथारा मोड़ तक असैनिक विभाग द्वारा हाल ही में बनाए गए सड़क जांच के क्रम में कही। मौके पर मजदूर नेता सिंह के साथ राकोमसं नेता मो.फारूक, बेदव्यास चौबे, मो.शमीम, कमलकांत सिंह उपस्थित थे।

मजदूर नेता सिंह ने कहा की हाल ही में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय असैनिक विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से कथारा मोड़ से कथारा चार नंबर तक सड़क निर्माण कार्य कराया गया। अफसोस की बात है की फिल्टर प्लांट के समीप सड़क पर लगातार जल बहाव तथा जल जमाव के कारण उक्त स्थल पर सड़क टूटने लगा है। यह कंपनी की नहीं बल्कि स्थानिय असैनिक विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। वे इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सिंह के अनुसार वे जल्द ही इसकी शिकायत क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों से करेंगे। सिंह के अनुसार क्षेत्र में बने सभी सड़कों के निर्माण में अधिकारी स्तर पर घालमेल अवश्य किया गया है। इसके निष्पक्ष जांच की मांग वे सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह से जल्द ही करेंगे।

मजदूर नेता सिंह ने क्षेत्र में कार्यरत कामगारों तथा रहिवासियों से लाॅकडाउन के दौरान पुरी सतर्कता बरतने तथा यथासंभव अपने घरों में रहने का आग्रह किया। ताकि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सभी का बचाव संभव हो सके।

 361 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *