कोरोना सहयोग को लेकर कथारा जीएम व् क्षेत्रीय सलाहकार समिति संग बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो: सीसीएल कथारा (CCL Kathara) प्रक्षेत्र के तमाम परियोजनाओ मे कोरोना राहत कोष (Coronavirus Relief Fund) में मदद पहुंचाने को लेकर क्षेत्र के कामगारों व् कर्मचारियों का एक दिन की वेतन कटौती मामले पर विवाद गहराने के बाद 4 अप्रैल को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के जीएम एम के पंजाबी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की सदस्यो के साथ एक आपात बैठक हुयी। जिसमें क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य जिसमें रामेश्वर कुमार मंडल, बालेश्वर गोप, प्रदीप कुमार विश्वास, इम्तीयाज खान, अनुप कुमार स्वाईं, कामोद प्रसाद, नवीन कुमार विश्वकर्मा के अलावे कथारा जीएम कार्यालय के विभागाध्यक्ष कार्मिक भरतजी ठाकुर तथा के. के शर्मा तथा कार्यालय कर्मी निवारण केवट मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में कामगारों के एक दिन के वेतन काटे जाने को लेकर उपजे विवाद पर घंटो गहन विचार विमर्श किया गया। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कामगारों को आगामी दो दिनो के भीतर वेतन भूगतान कर दिया जायेगा। साथ ही कोरोना राहत कोष के लिए काटे जाने वाली राशि का तिथि निर्धारित करने के बाद तथा कामगारों की सहमति के बाद ही एक दिन का वेतन की कटौती की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया की कामगारों के लिए नये वेतन भुगतान की वेतन पर्ची जारी की जायेगी तथा पूर्व में जारी वेतन पर्ची को रद्द माना जायेगा।

 358 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *