एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ऑफिस कॉलोनी कथारा स्थित गुरुद्वारा में 2 फरवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कथारा गुरुद्वारा में प्रधान सरदार गुरनाम सिंह का सीसीएल से सेवानिवृत होने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुबह सुखमनी साहब का पाठ के उपरान्त सरदार गुरनाम सिंह को कथारा संगत द्वारा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। यहां सेंट्रल कमेटी बेरमो द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरद्वारा में गुरू का लंगर बरताया गया।
मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, विभागाध्यक्ष सामग्री प्रबंधन जी. नाथ, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, गुरुद्वारा के ज्ञानी बाबा महेंद्र सिंह, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, गुरमीत सिंह, लोचन सिंह, निशान सिंह, गुरप्रीत सिंह बबलू, सरजीत सिंह, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह बिट्टू, अमनदीप सिंह, बलजीत सिंह बल्ली, कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह, शार्दूल सिंह, तरसेम सिंह, लाल सिंह, शरण सिंह राणा, बरकाकाना स्टोर से मो. इस्लाम और उनके मित्र तथा और भी अनेक संगत में उपस्थित थे।
62 total views, 62 views today