एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वर्णिम विजय दिवस 1971 के अवसर पर 16 दिसंबर को पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई ने शहीद उद्यान, सिटी पार्क बोकारो में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस ऐतिहासिक युद्ध में शामिल जांबाज सैनिकों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) कुंदन कुमार सहित नगर के गणमान्य नागरिक और संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 1971 युद्ध के वीर योद्धा बिहारी सिंह, एसके सिंह और वृंदा सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन युद्ध नायकों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए उस समय के युद्ध की यादें ताजा की।
इस अवसर पर सीजीएम कुंदन कुमार ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी पूर्व सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की। अन्य अतिथियों ने भी सैनिकों के योगदान को अमूल्य बताया और उनके बलिदान की सराहना की। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के दिनेश्वर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित पूर्व सैनिको ने अपने अनुभव साझा किए और शहीदों को नमन किया। वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
165 total views, 1 views today