वर्सोवा मदरसा में मेगा मेडिकल कैंप संपन्न

मुश्ताक खान/ मुंबई। वर्सोवा (Varsova) के मदरसा तालिमुल इस्लाम (Madarsa Talimul Islam) में भाजपा (BJP) से संलग्न संस्थाओं द्वारा मुंबईकर आरोग्य सेवा अभियान के तहत मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप (Free Mega Medical Camp) का भव्य आयोजन किया गया। मुफ्त मेडिकल कैंप में शुगर (Sugar), ब्लडप्रेशर (Blood Presure), ईसीजी (ECG), हिजामा (Hijama), एनजीओ प्लास्टी (Angioplasty), बायपास सर्जरी (Bypass Surgery), एनजिओग्राफी (Angiography), मोतियाबिंदू (Motiyabind), ऑपरेशन (Operation), न्यूरो फिजिशियन (Neuro Physician), आंख और दातों की जांच की गई। यहां दर्जनों लोगों का फुल बॉडी चेकअप भी हुआ। मेडिकल कैंप में करीब चार सौ लोगों ने लाभ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पश्चिम स्थित वर्सोवा जामा मस्जिद के सामने मदरसा तालिमुल इस्लाम में भाजपा से संलग्न नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान, कल्याणी जैन सेवाभावी संस्था और संस्कार सेवा संस्था द्वारा मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। लाईफ लाईन हास्पिटल के सहयोग से रविवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चले मुफ्त मेडिकल कैंप में अलग-अलग करीब 400 से अधिक मरीजों की जांच की गई।

इस अवसर पर चिकित्सकों ने मरीजों को बेहतर सलाह दिया और जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाईयां दी गई। इस अवसर पर भाजपा महाराष्ट्र सचिव एवं संजय पांडे ने कहा की अगर किसी तरह की सर्जरी आदि की आवश्यकता पड़ी तो हमारी संस्थाएं हर संभव सहयोग करेंगी। वहीं समाजसेवक व प्रधानाचार्य अजय कॉल ने कहा की आने वाले समय में अस्वस्थ्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए संजय पांडे ने नेतृत्व में योजनाएं बनाई जा रही हैं।

जिसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। मेडिकल कैंप को सफल बनाने में भाजपा युवा नेता शमीम रेडियोवाला, आरिफ अहमद, इमरान वीरानी साही, अजय महेश्वरी, मीना श्रीवास्तव, शांतनु आगस्थी, सपना चौधरी, सायली कुलकर्णी, सीमा अहीर, कमलेश शर्मा, फुलचंद उबाले आदि सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।


 911 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *