23 नवंबर को होगा 22 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान में महज चार दिन ही बचे हैं, इसे लेकर लगभग सभी उम्मीदवार तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा 171 से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस के कद्दावर नेता वसीम जावेद खान की रैली में स्थानीय जनता और भारी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया। वसीम खान की रैली को देख कर विरोधियों के खेमे में सन्नाटा पसरा है।
इसे जीत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। चूंकि कोविडकाल, लॉक डाउन के समय खान ने निष्पक्ष रूप से काम किया, इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री के साथ दवा और लोगों तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मुद्दे पर कोविडकाल में ही उनसे सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं इंसानियत का धर्म निभा रहा हूं, जैसा की मेरे पुरखों ने किया है। उनकी बातों की सच्चाई की वजह से मतदाताओं की वसीम जावेद खान के लिफाफे पर नजर है। 20 नवंबर को मतदान और 23 को परिणाम के मुद्दे पर खान ने कहा कि मतदाता ही मालिक हैं और उनका झुकाव मेरी तरफ है।
विशाल रैली और जनसभा को संबोधित करते हुए वसीम जावेद खान ने डंके की चोट पर कहा कि नशीले पदार्थों के सौदारों और नशेड़ियों व अपराधियों के खिलाफ मेरा अभियान जारी रहेगा। इसके आलावा हमने जो वादे किये हैं उनमे कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। चूंकि मौजूदा समय में इस विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग लड़के और अब तो लड़कियां भी नशीले पदार्थों का सेवन करने के आदि हो गए हैं।
इसे देख कर कोई भी हैरान होगा। इस लिए मैंने अपने चुनावी एजेंडा में शिक्षा हब बनाने की बात कही है। भावी विधायक वसीम खान ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि मैं अपने पहले कार्यकाल में जन स्वास्थ्य, डंपिंग ग्राउंड और एसएमएस कंपनी को भी बंद कराने का दावा किया है।
इसके साथ ही जनसंख्या के अनुसार नए कब्रिस्तान और शमशान भूमि का निर्माण, ट्रैफिक सिस्टम, शिवाजी नगर को सिंगापूर की तर्ज पर विकसित करूंगा। जहां हॉकर्स जोन, सड़कों पर स्टीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी होगी। नशा मुक्ति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण नशा मुक्ति, नशा मुक्ति केंद्र, नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग सेंटर एवं औषधि केंद्र भी शिवाजी नगर में बनवाऊंगा।
गौरतलब है कि मनपा पूर्व के 9 वार्डों में फैले मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा में कुल 3 लाख 31 हजार मतदाता हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां की जनसंख्या लगभग 21 लाख बताई जा रही है। जबकि इस विधानसभा में लगभग 25 लाख से अधिक नागरिक अपना गुजर बशर कर रहे हैं। इन्हीं आंकड़ों के अनुरूप हमने अपना एजेंडा तैयार किया है।
ऐसे में यहां की जनता ने साथ दिया तो वो दिन दूर नहीं की यहां भी सिंगापूर की तरह गगन चुंबी इमारतों की भरमार होगी। बता दें कि मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र जोकि मुस्लिम -दलित बहुल क्षेत्र है। यहां की भोली भाली जनता और मतदाताओं रिझाने के लिए साम, दाम, भेद, भाव और दंड का प्रयोग किया जा रहा है। बावजूद इसके मतदाताओं का रुझान लिफाफा पर ही टिका है। अब देखना यह दिलचप्स होगा कि 22 में से जनता किसे अपना प्रतिनिधि मानती है। इस विधानसभा से कुल 13 मुस्लिम और 9 गैर मुस्लिम उम्मीदवार अपनी -अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Tegs: #Voters-eyes-on-wasim-khans-envelope
49 total views, 49 views today