गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार विशेष निगरानी की टीम ने 14 नवंबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर थाना की एक महिला दारोगा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी की टीम ने आरक्षी उपाधीक्षक उमेश रजक के नेतृत्व में सुबह आरोपित दारोगा के किराये के मकान में गिरफ्तारी की कारवाई की है।गिरफ्तारी के बाद आरोपित दारोगा से पूछताछ के बाद उसे लेकर टीम पटना कोर्ट में पेशी के लिए निकल गई। निगरानी विभाग ने काफी सूझबूझ के साथ महिला दारोगा को धर दबोचा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला दारोगा पूनम कुमारी एक मोटर दुर्घटना केस के मामले में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद विशेष निगरानी की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला दरोगा को उनके सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी खुर्द स्थित किराये के मकान पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
70 total views, 70 views today