एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची जिला में चुनाव किया गया, जिसमें कांके विधानसभा क्षेत्र के लिए बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सपत्नि मतदान किया। उक्त जानकारी कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने दी।
सीएसआर अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने अपने परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ रांची के कांके विधानसभा क्षेत्र में जाकर मतदान किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद महाप्रबंधक संजय कुमार ने कथारा क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को संदेश दिया कि मतदान हमारा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है। आगामी 20 नवंबर को बोकारो जिले में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का एक-एक वोट देश की प्रगति की दिशा तय करता है। हमें अपने मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए।
महाप्रबंधक ने कहा कि कंपनी ने आगामी 20 नवंबर को मतदान के दिन सभी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की है, ताकि हर कर्मचारी को मतदान का अवसर मिल सके। साथ ही, जो कर्मचारी आवश्यक सेवाओं में कार्यरत हैं, उन्हें भी मतदान के लिए पर्याप्त समय प्रदान किया जाएगा।
जीएम संजय कुमार ने विशेष रूप से कथारा क्षेत्र के युवा मतदाताओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आपका वोट, आपकी आवाज है। इसका सदुपयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। आइए, हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बने।
41 total views, 6 views today