विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी तेज, आगामी 13 नवंबर को उद्घाटन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में लगने वाले 32 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध मेला की तैयारी जोर-शोर से जारी है। खेल- तमाशा, रंग- बिरंगे झूले, वैष्णव देवी गुफा मंदिर आदि का निर्माण भी तेज है। इसका उद्घाटन आगामी 13 नवंबर को किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार हरिहरक्षेत्र मेले के इवेंट मैनेजर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह टुनटुन एवं मुन्ना बाबू के निर्देशन में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल का निर्माण और उसके सौंदर्यीकरण का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में कार्यों की देख रेख कर रहे मुन्ना बाबू बताते हैं कि इस बार पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के मंच की सजावट और बेहतरीन ढ़ंग से की जा रही है। कहा कि इस बार कलाकारों द्वारा निर्मित गजेन्द्र मोक्ष भगवान और बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक भव्य मॉडल का भी दर्शन होगा, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।

निकट ही मेला के सरकारी नखास प्रदर्शनी एरिया में स्थित क्रॉफ्ट बाजार का निर्माण भी तेज गति से जारी है। कृषि प्रदर्शनी एरिया में उन्नत नस्ल की खेती का प्रदर्श प्रदर्शित किया गया है। उन्नत प्रभेद के ईख की खेती भी प्रदर्शनी का आकर्षक होगा। इसमें वैशाली जिले के नर्सरियों की भी सहभागिता होती है। कृषि यंत्रों की भी इसमें बिक्री होती है। उन्नत प्रभेद के बीजों की बिक्री भी की जाती है। कृषक गोष्ठी के लिए भी पंडाल निर्माण कार्य तेज है।

उन्होंने बताया कि इस बार हरिहरक्षेत्र मेला में आधा दर्जन थियेटर नजर आएंगे। पर्यटन विभाग की भूमि पर इस बार देशी विदेशी सैलानियों के लिए आधा दर्जन स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं। पिछले वर्ष इसकी संख्या अधिक थी। कश्मीरी कपड़ों के व्यापारी भी मेला में गर्म ऊनी कपड़ों को लेकर आ चुके हैं। उनकी दुकानें भी सजने लगी हैं। काष्ठ बाजार में पलंग सहित सभी प्रकार के फर्नीचरों की दुकानें लग चुकी है। दुकानदार अपनी दुकानों को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं।

बताया गया कि इस बार यहां चिड़िया बाजार एवं लकड़ी बाजार रोड में एक दर्जन से अधिक विविध प्रकार के झूले पर्यटको के मनोरंजन के लिए आ चुके हैं। गाय बाजार पूर्वी भाग अब डिजनीलैंड मेला में तब्दील हो चुका है। यहां वैष्णव देवी दर्शन और झूले भी लग रहे हैं।

 88 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *