कार्रवाई में चलकरी के दामोदर नदी किनारे महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव को को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इससे जिले में अवैध धंधेबाजो की शामत आ गयी है। खासकर अवैध शराब के धंधेबाजो में खलबली है।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने 3 नवंबर को जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो में अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 90 लीटर विदेशी शराब एवं 3000 किलोग्राम जावा महुआ के साथ 150 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया।
इससे पूर्व उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी स्थित दामोदर नदी तट पर छापामारी के अवैध शराब निर्माण स्थल को ध्वस्त कर बरामद डोडा तथा जावा के अलावा शराब बनानेवाली सामग्री को पुरी तरह ध्वस्त कर दिया गया था। छापेमारी के क्रम में चंद्रपुरा एवं पेटरवार थाना में अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा महेश दास आदि शामिल थे। ज्ञात हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी के आलोक में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
48 total views, 3 views today