विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। विधानसभा चुनाव में अपनी जियो सुनिश्चित करने को लेकर गोमियां से सीपीआई प्रत्याशी इफ़्तेख़ार महमूद ने गारंटी नामा जारी किया।
इसके बाद चौथे अंतरा में इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बोकारो जिला के हद में गोमियां विधानसभा क्षेत्र के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व् राष्ट्रीय जनता दल के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी सह प्रत्याशी इफ्तेखार महमूद द्वारा 2 नवंबर को चुनावी घोषणा पत्र गारंटीनामा के नाम से जारी किया।
महमूद द्वारा जारी गारंटीनामा में एक साल के अंदर सहारा समूह में फंसा पैसा वापस करने, खेती बाड़ी के काम में रोपनी, कटनी एवं अन्य कार्यों में लगने वाले मजदूरों का मजदूरी किसानों के माध्यम से मनरेगा से भुगतान करने की योजना स्वीकृत करना, बरकाकाना से भाया गोमिया-गोमो-पटना के लिए लुगू बुरू एक्सप्रेस ट्रेन चालू करवाने, गैरमजूरुआ जमीन का लगान, मजदूरों का पलायन रोकने के लिए क्षेत्र में रोजगार का सृजन, तेनुघाट में निर्मित आईटीआई केंद्र एवं गोमियां डिग्री कॉलेज को विधिवत चालू कराने, चटरोचट्टी में रद्द कर दिए गए बैंक के शाखा की पुनः स्वीकृति प्रदान करवाने, छोटे कारोबारी के हितों की रक्षा करना शामिल है।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बोकारो जिला सचिव पंचानन महतो तथा राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में हमने आंदोलन के बल पर पूरे झारखंड को मुफ्त बिजली देने के लिए राज्य सरकार को बाध्य कर दिया। अब सहारा का पैसा रिफंड करने पर हमारा बल होगा।
कहा गया कि पटना के लिए ट्रेन चलवाना, तेनुघाट में आईटीआई प्रशिक्षण शुरू करना तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हमारा मकसद है। प्रत्याशी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि मेरा काम सिर्फ शिलान्यास एवं फिता काटना नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र की जरूरत को पूरा करना होगा। मौके पर पेटवार अंचल सचिव महेन्द्र मुंडा, कसमार अंचल सचिव दिवाकर महतो सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
89 total views, 2 views today