प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। समाजसेवी संस्था सत्यलोक के निदेशक एस. एन. राय के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को स्वयं सेवकों ने जगह-जगह जाकर गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग गांधीग्राम में सत्यलोक निदेशक राय ने कहा कि पिछले 22 वर्षों से समाज सेवा में समर्पित सत्यलोक समाजसेवी संस्था इस दीपावली एक बार फिर से बच्चों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। उन्होंने बताया कि संस्था से जुड़े स्वयं सेवक स्वांग स्थित गांधी ग्राम, पिपराडीह, बेरमो प्रखंड के फुसरो और हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के नवाडीह जैसे क्षेत्रों में संस्था ने अपने सदस्यों के सहयोग से लगभग 200 बच्चों के साथ इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के चेहरे पर अद्भुत मुस्कान देखने को मिली। संस्था के सदस्यों ने सभी जगह जाकर बच्चों के साथ अपनी खुशियां साझा की और बच्चों को उपहार स्वरूप सत्यलोक संस्था द्वारा दिवाली के लिए बनाई गई विशिष्ट पैकेट भेंट की। जानकारी के अनुसार संस्था के सदस्य इस दौरान एक और समाजसेवी संस्था माहेर के प्रांगण भी गए और वहां के अनाथ बच्चों के साथ भी अपनी खुशियां साझा की।
ज्ञात हो कि, सत्यलोक संस्था न केवल दीपावली, बल्कि हर बड़े त्योहार इन बच्चों के साथ मनाती रही है। संस्था वर्ष भर अनेक समाजसेवी कार्यो में जुटी रहती है। जिसमें सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तदान, मेंस्ट्रुअल हाइजिन के प्रति जागरूकता और शिक्षा इसकी मुख्य गतिविधियों में शामिल हैं। वर्ष 2020 से सत्यलोक संस्था ने तीन अलग-अलग स्थानों पर नियमित रूप से लगभग 200 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है, जिससे इन बच्चों के भविष्य को नई दिशा दी जा सके।
इस वर्ष से फुसरो में भी करीब 20 बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत हो चुकी है। गरीब बच्चों के साथ दिवाली के अवसर पर संस्था के सक्रिय सदस्य विजय कुमार यादव, तिरुपति राव, आनंद निशाद, अर्शलान अकमल, रंजीत साव, रवि रंजन, रोहन कुमार, गणेश कुमार, फरमान, जूलियस, दीपक, श्यामू, नंदिनी, चांदनी, जेबा खुशनुमा, अर्यान और राहुल आदि कर्मठ कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन में बच्चों को 11 दीए-बाती, एक बोतल तेल, पटाखे, चाकलेट और मिठाई का लड्डू उपहार स्वरूप भेंट किया गया, जिससे उनके त्योहार की चमक कई गुणा बढ़ गई। निदेशक राय ने बताया कि सत्यलोक संस्था के इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को खुशी के इस मौके पर शामिल करना है, ताकि उनके जीवन में भी उम्मीद की किरण जग सके।
34 total views, 34 views today