प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के प्रायः सभी पंचायत क्षेत्रों मे ज्योतिर्मय त्योहार दीपावली धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर 31 अक्तूबर को अपराह्न 3.15 में अमावस तिथि जैसे ही पड़ा, घरों में गृहणियां तथा दुकानों में व्यवसायी वर्ग द्वारा प्रथम पुज्य श्रीगणेश जी एवं धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से किया गया।
दीपोत्सव के अवसर पर शाम ढलते ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के घरों के बाहर एवं चौक चौराहों पर रहिवासियों द्वारा दीपक व् रंग बिरंगी बल्ब एवं झालर से घरों को सजाया गया था। बच्चे, युवक खूब कानफाड़ू पटाखे फोड़ते हुए आतिशबाजी भी कर रहे थे। जैसा कि देखा गया प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में घरों के बाहर महिला पुरुष रहिवासी दीए जला रखे थे, तो यहां के मंडपवारी चौक सहित कई मुहल्ले में युवक व बच्चे पटाखे फोड़ते खूब लुफ्त उठा रहे थे।
ज्ञात हो कि, अंगवाली में लगभग 145 वर्षों से काली माता की पूजा होती रही है। इस वर्ष भी जरीडीह प्रखंड के पथुरिया गांव की पूजारन हीरा मुखर्जी परिवार द्वारा मां काली की पूजा विधि विधान से की गई। यहां की पच्चास से अधिक श्रद्धालु माताएं, युवतियां, बच्चे, बच्चियां नहर की स्नान घाट से मंदिर तक दंडवत देते देखा गया। शाम होते ही व्रतधारी माताएं मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन किए एवं क्रमवार पूजा की।
पूजारन हीरा मुखर्जी परिवार के सदस्य स्वस्तिक मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, संदीप मुखर्जी, गोकुलेश्वर बनर्जी, बूल्टी चक्रवर्ती, छाया मुखर्जी, हीरा मुखर्जी, मंजू रॉय, राजेश चटर्जी आदि ने व्रतधारियों का विधि विधान से पूजा कार्य कराया। यहां की पूजा कमिटी द्वारा मंदिर एवं परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ ही धनबाद के सतीश एवं जागरण ग्रुप द्वारा खोरठा भाषा में देर रात तक यहां रंगारंग कार्यक्रम होता रहा।
54 total views, 54 views today