सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी सतर्कता चंदन कुमार ने बताया कि सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। बताया कि उक्त कार्यक्रमों का उद्देश्य अधिकारियों की दक्षता बढ़ाना और नई नीतियों और प्रक्रियाओं की जानकारी देना है।

इस क्रम में रोड सेल्स गाइडलाइंस पर प्रशिक्षण क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक विजय कुमार द्वारा दिया गया, जबकि आईटी पहल पर प्रबंधक (ई एंड एम) बिट्टू कुमार ने कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। यहां स्टाफ ऑफिसर (परियोजना एवं योजना) अर्जुन कुमार प्रसाद द्वारा माइंस डेवलपर कम ऑपरेटर विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बीते 29 अक्टूबर को आयोजित फाइनेंस फॉर नॉन फाइनेंस प्रशिक्षण में क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन ने गैर-वित्तीय अधिकारियों को वित्तीय मामलों की बारीकियों से अवगत कराया। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर को जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री क्रय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें स्टाफ ऑफिसर (एमएम) ज्ञानेश्वर नाथ और सहायक प्रबंधक (एमएम) जिबिन कुरियाकोस ने सभी को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लस (जीईएम) के जरिए वस्तुओं की पारदर्शी खरीद प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि कथारा क्षेत्र के अधिकारियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम उनमें दक्षता बढ़ाने और नई नीतियों को समझने में सहायक है। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हमारा उद्देश्य कुशल, सतर्क और जागरूक कार्यबल का निर्माण करना है, जो कंपनी की प्रगति और नैतिकता की मजबूती में योगदान दे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कर्मचारियों के लिए भी संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 42 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *