ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में 30 अक्टूबर को पहले मैच में एलिगेंट कल्ब छपरगढ़ा की टीम ने 3 नंबर तेनुघाट की टीम को आठ विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 नंबर तेनुघाट की टीम ने सुमन के 18 और कुंदन के 15 रनों के बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 90 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए छपरगढ़ा की टीम विशाल के नाबाद 55 रनों के बदौलत आठ विकेट से मैच जीत लिया। मैच में विशाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
जानकारी के अनुसार आज खेले गये दूसरे मैच में तुपकाडीह की टीम ने झिरकी को दस रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तुपकाडीह की टीम ने सुन्दर के 65 और आसिफ के 39 रन के बाद निर्धारित 12 ओवर में 142 रन बनाए। जवाबी पारी में झिरकी की टीम मनीष के 47 रनों के बदौलत 132 रन ही बना पाए और तुपकाडीह की टीम दस रन से मैच जीत लिया। मैच में सुन्दर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वहीं तीसरे मैच में छपरगढ़ा की टीम ने तुपकाडीह को 19 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरगढ़ा की टीम प्रवीर के 21 रन, शमशाद के 20 रन, समीर और ताबी के 19/19 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 129 रन बनाए। जवाबी पारी में तुपकाडीह की टीम ने अक्षय के 47 रन, आसीफ के 22 रन और सुन्दर के 18 रनों के बाद भी 110 रन ही बना पायी। छपरगढ़ा की टीम की ओर से इमरान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए।
जिसके बाद छपरगढ़ा की टीम 19 रन से मैच जीत लिया। इमरान को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में सौरभ सिंह और राज आर्यन ने अंपायर, पियूष कटरियार ने स्कोरर तथा शिवम कटरियार ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई।
53 total views, 7 views today