ऑफिसर्स क्लब में सेवानिवृत कामगारों का विदाई सह सम्मान समारोह

सीसीएल कथारा क्षेत्र के 28 कामगार हुए सेवानिवृत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में आफिसर्स क्लब कथारा में 30 अक्टूबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त होनेवाले 28 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत कर्मियों में महाप्रबंधक कार्यालय के एक, गोविंदपुर परियोजना के तीन, क्षेत्रीय कर्मशाला के दो, कथारा वाशरी के दो, जारंगडीह कोलियरी के सात, स्वांग कोलियरी के पांच, स्वांग वाशरी के दो, कथारा कोलियरी के पांच तथा क्षेत्रीय वित्त कार्यालय के एक महिला कर्मी को सम्मानित किया गया।

मौके पर सेवानिवृत्त 28 कर्मचारियों के अलावे क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) सदस्य पीके जायसवाल, कामोद प्रसाद, राजू स्वामी, शमशूल हक, बालगोविंद मंडल, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, विजयनाथ कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जीएम के अलावे महाप्रबंधक संचालन (जीएम ऑपरेशन) सीबी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, महाप्रबंधक के तकनिकी सहायक राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कल से आप सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अब आपके सामने स्वस्थ रहने की चुनौती होगी। अगर आप स्वस्थ रहेंगे, तभी आप कंपनी द्वारा दिए जाने वाले लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी गाढ़ी कमाई का सदुपयोग को लेकर उनके द्वारा कई सरकारी बैंको के साथ जमा संबंधी काऊंसीलिंग की व्यवस्था सेवानिवृति से 15 दिन पूर्व की गयी। इसका लाभ उठायें।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर आपके ग्रेच्युटी भुगतान की व्यवस्था की गयी है। आप नो ड्यूज प्रपत्र जमा कर उसे 15 दिनों के भीतर प्राप्त कर सकते है। जीएम ने कहा कि कंपनी अपने कामगारों के हितों का सदा ख्याल रखती है।

महाप्रबंधक ऑपरेशन सीबी तिवारी ने कहा कि कोल इंडिया द्वारा कामगारों के हितों को ध्यान में रखकर इंस्यूरेंस पॉलिसी लायी गयी है। इसमें सेवानिवृत होनेवाले कामगारों को इसका लाभ होगा या नहीं इसपर श्रमिक संघ के नेताओं को विचार विमर्श करने की जरूरत है। एसीसी सदस्यों ने कहा कि अब आप सभी सेवानिवृत हो रहे है। ऐसे में आप स्वास्थ्य रहने के लिए जीवन में व्यस्त रहे। चाहे समाजसेवा, धार्मिक कार्य, योगा आदि मे व्यस्त रहे, ताकि आपका जीवन सुखमय हो सके।

इस अवसर पर सेवानिवृत कामगारों को महाप्रबंधक सहित उपस्थित अधिकारियों तथा एसीसी सदस्यों द्वारा माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, धर्म ग्रंथ, सेवा अवधि प्रमाण पत्र, चिकित्सा सुविधा कार्ड, डिनर सेट तथा ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों में महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट कर्मी कमला देवी, गोविंदपुर परियोजना कर्मी जगदीश मुंडा, दिलीप कुमार मिस्त्री, महेश रविदास, क्षेत्रीय कर्मशाला कर्मी ऐनूल हक, सेवा गोसाई, कथारा वाशरी कर्मी शिव प्रसाद साहू, राजेंद्र कुमार, जारंगडीह कोलियरी कर्मी श्रीप्रकाश दुसाद, सुरेश नोनिया, राम प्रकाश कुमार, मो. सिराज अंसारी, संजया, अर्जुन राम, प्रकाश, स्वांग कोलियरी कर्मी सुंदर लाल, दशरथ दुसाद, कौशिक गोप, मोती लाल केवट, सरजू पासवान, स्वांग वाशरी कर्मी मो. सलाउद्दीन, पी. सूर्यनारायण, कथारा कोलियरी कर्मी इमामुल हक, तुला राम सतनामी, निरंजन विश्वकर्मा, छेदी मुंडा, गौरी लाल यादव तथा क्षेत्रीय वित्त कार्यालय कर्मी बासमती देवी शामिल हैं।

 50 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *