राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सर्तकता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 29 अक्टूबर को डीवीसी की ओर से कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल में बच्चों के लिये अंतर विद्यालय भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल अंग्रेजी माध्यम, हिंदी माध्यम, केन्द्रीय विद्यालय, संत पॉल स्कूल एवं डीवीसी + 2 हाई स्कूल बोकारो थर्मल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त सभी स्कूलों से चार-चार बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डीवीसी के वरीय प्रबंधक यांत्रिक शशि शेखर, प्रबंधक मानव संसाधन सुनिल कुमार एवं प्रबंधक रसायन अरूप रॉय थे। प्रतियोगिता सर्तकता विभाग के प्रबंधक तारीक सईद की देख-रेख में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक असैनिक डॉ विश्वमोहन गोस्वामी, कार्मेल स्कूल की प्रबंधक एवं उप प्राचार्य सिस्टर एम. इनेटे एसी, प्राचार्य सिस्टर एम. मलार एसी, प्राचार्य कार्मेल हाई स्कूल सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस एसी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सर्तकता विभाग के कार्यालय अधीक्षक ए. एम. एम. कैफी, अर्घा बसु, वरीष्ठ शिक्षक सोमा बासू आदि का योगदान रहा।
47 total views, 7 views today