डीएवी ढोरी में सहगामी क्रियाओं के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 29 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा दीपावली तथा हिन्दू आस्था का महापर्व छठ की झांकी प्रस्तुत की गयी।

जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी के वरीय संभाग में सीबीएसई तथा झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एकांकी, भाषण तथा इलेक्टोरल क्लब की स्थापना, तंबाकू निषेध से संबंधित निबंध, चित्रकला, सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत दीपोत्सव व छठ पर्व से जुड़े सामाजिक एकांकी प्रमुख थे। इस अवसर पर कनीय संभाग के बच्चों ने क्ले मॉडलिंग के तहत रचनात्मक क्रियाकलाप प्रदर्शित किया।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षिक व सहगामी क्रियाकलापों का उचित मंच होता है विद्यालय, जहां कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन का लाभ बच्चों को परिवार, समाज और राष्ट्र को सबल नागरिक बनाने में मददगार होता है। उन्होंने कहा कि परिसर स्थित दयानंद सभागार तथा वीसी सेंटर में किए गए क्रियाकलाप अभिभावकों की नुमाइश हेतु सुरक्षित रखे गए हैं।

कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से विद्यालय के वरीय शिक्षक एसके शर्मा, पीके सहाय, शिवेंदु कुमार, गोपाल शुक्ला, सतीश सिंह, आरती सिंह, अशोक महतो, अनिल सिंह, एससी शुक्ला, सुनील कुमार, राकेश कुमार, एमके त्रिपाठी, बीके मोदी, राजीव रंजन, एसके मोदी, यूंपी साहनी, रुचि गुड़िया तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

 45 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *