मुश्ताक खान/मुंबई। लंबे अरसे के बाद आरसीएफ पुलिस स्टेशन को एक दबंग अधिकारी मिला है। उनके आने से असमाजिक लोगों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि उल्टे -सीधे कामो से जुड़े लोगों में से कुछ भूमिगत तो अधिकांश क्षेत्र छोड़ चुके हैं। 1993 बैच के राजेश कुमार रामकृष्ण गाठे ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन की कमान संभाल ली है। दिलचप्स बात यह है कि उन्होंने चुनावी माहौल में इस पुलिस स्टेशन की कमान संभाली है, हालांकि इससे पहले राजेश कुमार गाठे ने मुंबई सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अपने कुशल सूझबूझ व अत्याधुनिक और यांत्रिक सहयोग से अपराधियों के छक्के छुड़ाए हैं।
गौरतलब है कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार के पदोन्नति के बाद यहां का पदभार महेंद्र शिंदे के हांथों में था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाई। इसके बाद 1993 बैच के राजेश कुमार रामकृष्ण गाठे ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन की कमान संभाल ली है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि पुलिस स्टेशन जनसमस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार ने स्थापित किया है।
लिहाजा इस क्षेत्र के हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र में अमन शांति कायम करना है, इसमें बाधा डालने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी राजेश गाठे ने राज्य के गोंदिया, चंद्र पुर, यवतमाल, मराठवाडा और गटचुरोली के अलावा महाराष्ट्र प्रांत के उपक्षेत्र विदर्भ में भी अपने कार्यों का लोहा मनवा चुके हैं। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई में उन्होंने SB1 और EOW के अलावा मरीन लाइन, ताड़देव पुलिस स्टेशन में भी अपना जलवा दिखाया है।
Tegs: #Rajesh-kumar-gathe-took-command-of-rcf-police-station
64 total views, 4 views today