प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के तीन पंचायतों में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पेटरवार द्वारा जारी कार्यक्रम-पत्र के आलोक में 28 अक्तूबर को पेटरवार प्रखंड के तीन पंचायतों क्रमशः अंगवाली उत्तरी, तेनुघाट एवं सदमाकला आदि पंचायतों में मतदाता जागरूकता संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। इस क्रम में अंगवाली उत्तरी पंचायत के सार्वजनिक स्थल मंडपवारी चौक पर मतदाता जागरूकता संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक, बीएलओ, वार्ड सदस्य द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित शपथ-पत्र भी सामूहिक रूप से पढ़े गए। इस अवसर पर लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।
मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, पंसस बोबी देवी, बीएलओ अनिता देवी, मेनका देवी, उषा देवी, शकीला खातून, पिंकी देवी सहित वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, विवेक मिश्रा विभु, भोला राज, रोकी कमार, पूर्व एचएम राधेकृष्ण रजवार, समाजसेवी देवब्रत जायसवाल, विवेक मिश्रा, संजय जायसवाल, महावीर पाल, दामोदर मिश्रा, अंजनी पाल, सौरव मिश्रा सहित अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
95 total views, 6 views today