एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में 23 अक्टूबर को सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया।
जानकारी के अनुसार आयोजित सम्मेलन में उद्घाटन भाषण राज्य सचिव मंडल सदस्य ने दिया। सम्मेलन को बिरादरी संगठन के सीपीआई नेता कॉमरेड साथियों ने भी अपनी बात रखी। अंचल सचिव ने सचिव रिपोर्ट रखा। सचिव रिपोर्ट में दर्जनों साथीयों ने बहस में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से पुनः सचिव चुना गया। समापन भाषण जिला सचिव ने दिया। सम्मेलन में दर्जनों प्रतिनिधि साथीयों ने भाग लिया।
बताया जाता है कि सम्मेलन में नौ सदस्यीय लोकल कमिटी का चयन किया गया, साथ ही तीन स्थान रिक्त रखकर बाद में चयन प्रक्रिया के तहत चुनने की बात कही गयी। जिससे पार्टी की एक महिला साथी आक्रोशित हो गयी। जनवादी महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि जो महिला साथी तीन साल में पार्टी के किसी भी फोरम में सक्रिय नहीं दिखी उसे लोकल कमिटी में शामिल किया जा रहा है, जबकि लगातार सक्रिय महिला कार्यकर्ता को दरकिनार किया जा रहा है।
पार्टी के उच्च पदस्थ साथी अपना भद्द पीटता देख सवालिया निशान लगाने वाली महिला साथी को लोकल कमिटी में शामिल कर डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया गया। इसके बाद मामला शांत पड़ा।
50 total views, 1 views today