एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाख सख्ती के बाद भी बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ जाम मुक्त नहीं हो पा रहा है। कारण छोटे बड़े वाहन चालकों की मनमानी। इसे लेकर फिर एकबार कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति 22 अक्टूबर की दोपहर फुल फॉर्म में दिखे। कइयों कॉ उन्होंने सड़क पर हीं उठक बैठक करायी।
जानकारी के अनुसार कथारा ओपी पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सड़क जाम हटाओ विशेष अभियान से क्षेत्र के दो पहिया व् चार पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। ओपी प्रभारी खुद कथारा मोड़ को जाम मुक्त बनाने में लगे हैं। इसे लेकर लगातार गलत ढंग से पार्किंग किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 22 अक्टूबर की दोपहर कथारा मोड़ से लेकर गोकुल स्वीट तक बेतरतीब ढंग से लगाए गए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति द्वारा कार्रवाई की गई। जिसके तहत दर्जनों दो पहिया एवं एक चार पहिया वाहनों के चालको को कान पकड़ कर उठक बैठक कराकर आगे से मोटरसाइकिल को सही ढंग से खड़ा करने और कथारा मोड़ को जाम मुक्त रखने में सहयोग करने की बात कही गईं। अभियान में ओपी प्रभारी प्रजापति के अलावा पुलिस बल की उपस्थिति रही।
इस संबंध में ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि
सड़क जाम की समस्या यहां लगी रहती है। यहां खासकर आसपास के रहिवासियों द्वारा बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे लगाए गए वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे एम्बुलेंस, स्कूल बस सहित अन्य वाहन आदि घण्टो जाम में फंसे रहते हैं। आम जनों को काफी परेशानियां होती है। इसे देखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
87 total views, 1 views today