मेगा डांस कॉम्पिटिशन की मोहनपुर में धूम

— सीनियर में एक्सट्रीम यंगस्टर्स क्रेव प्रथम, जूनियर में प्रीति व नंदनी प्रथम

गिरिडीह। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मोहनपुर में बीती रात सिंदूर खेला व माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ दस दिवसीय नवरात्र पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस दौरान कन्या पूजन, जागरण के साथ मेगा डांस कॉम्पिटिशन भी हुआ।

मेगा डांस कॉम्पिटिशन का दीप जलाकर विधायक सुदिव्य कुमार एवं जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरिडीह बीडीओ गणेश रजक व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने किया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर किया गया।

प्रथम विजेता एक्सट्रीम यंगस्टर्स क्रेव।

मेगा डांस कॉम्पिटिशन के सीनियर ग्रुप में प्रथम एक्सट्रीम यंगस्टर्स क्रेव, द्वितीय विश विशाल व तृतीय पुरस्कार अन्नपूर्णा को दिया गया। प्रथम को 11 हज़ार रुपये नगद, शील्ड, प्रमाणपत्र, द्वितीय को 7500 रुपये नगद, शील्ड, प्रमाणपत्र व तृतीय को 5000 नगद, शील्ड, प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

जूनियर ग्रुप विजेता और प्रतिभागी।

जूनियर ग्रुप में प्रथम प्रीति व नंदनी, द्वितीय ब्यूटी व शिक्षा, तृतीय कल्पना और सांत्वना पुरस्कार रॉयल ग्रुप को दिया गया। प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये नगद, शील्ड, प्रमाणपत्र किंग्स 11 ग्रुप की ओर से शम्भू सिंह, प्रिंस साव व कैलाश राणा ने प्रदान किया। द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये व तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये प्रदान किया गया।

विधायक सुदिव्य कुमार का उदबोधन।

निर्णायक हजारीबाग के राहुल, बादल और कौशिक थे। सभी कार्यक्रमों का संचालन मंतोष राणा, विनोद शर्मा ने किया।
पुरस्कार वितरण निर्णायकों के साथ समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार राणा, सचिव भुवनेश्वर राणा, उपाध्यक्ष छोटेलाल शर्मा, उपसचिव घनश्याम पंडित, पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीत शर्मा, सहयोगी चंदा प्रभारी विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, लाइसेंसधारी रामेश्वर शर्मा, उप कोषाध्यक्ष रिशु राणा आदि ने किया।

जागरण का शुभारंभ।

पूजा सम्पन्न कराने में सलाहकार तुलो राणा, बासुदेव राणा, आचार्य संदीप पांडेय, उप आचार्य टुनटुन मिश्रा, पूजा प्रभारी रंजन रजक, गांव चंदा प्रभारी संजय राणा, पेड वितरण प्रिंस कुमार साव, डेकोरेशन दिलचन्द राणा, सांस्कृतिक प्रभारी शंकर राणा, मेला प्रभारी चंद्रदेव राणा, कार्यालय प्रभारी आर्यन राणा, स्वच्छता प्रभारी कैलाश राणा, हटिया चंदा सतीश राणा, कूपन चंदा दिलीप राणा, प्राथमिक उपचार आनंद राणा, सुरेश राणा, दीपक विश्वकर्मा, मधु शर्मा, कुणाल राणा, आशीष राणा आदि ने सराहनीय सहयोग दिया।

भंडारा में उमड़ी भीड़ माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दूसरे दिन मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया। भंडरा में गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और खिचड़ी का आनंद लिया।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *