डीआरएम ने किया सोनपुर-परुखाश-देवरिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

प्रहरी संवादाता/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद ने 5 अक्टूबर को मंडल क्षेत्र के हद में स्थित सोनपुर – देवरिया (भाया वैशाली) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मार्ग में पड़नेवाले रेल पुल, ट्रैक, ओएचई, सिंगनल आदि का गहन मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार डीआरएम सूद सर्वप्रथम हरौली फ़तेहपुर स्टेशन पहुंचे। इस स्टेशन पर उन्होंने संरक्षा एवं मानक सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी परिसर, पैनल रूम, स्टेशन सुप्रीटेंडेंट (एसएस) कार्यालय सहित गुड्स वार्फ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, डीएससी अमिताभ व् अन्य ब्रांच अधिकारी उपस्थित थे।

बताया जाता है कि निरीक्षण के अगले क्रम में डीआरएम ने लालगंज पकड़ी एवं वैशाली स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता, यात्री सुविधा, पैनल रूम आदि का गहन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अंत में उन्होंने परुखाश एवं देवरिया स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए।

 28 total views,  28 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *