जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा एनजेसीएस व् बीएसएल प्रबंधन का पुतला दहन

भीख नही अधिकार चाहिए, ठेका मजदूरों का भी हिस्सेदारी चाहिए-बी. के. चौधरी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते एक अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली मे हुए एनजेसीएस की बैठक मे इस्पात कर्मियों को अधिकार के बदले भीख और ठेका मजदूरों को प्रोफिट लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत अतिरिक्त बोनस को अंगूठा दिखाने के खिलाफ 4 अक्टूबर को जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से बोकारो स्टील प्लांट के इस्पात भवन के समक्ष हजारों इस्पातकर्मीयों एवं ठेकाकर्मीयों की उपस्थिति मे एनजेसीएस और सेल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी ने उपस्थित आक्रोशित मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको आज एनजेसीएस के आज तक का चाल चरित्र को याद करने का भी दिन होना चाहिए कि किस तरह पिछले बार भी प्रबंधन द्वारा बैंक मे बोनस भेजने पर हड़ताल का बात किया था।

इस बार भी ऐसा किया, लेकिन दिल्ली से आने के बाद कुम्भकर्णी निंद्रा मे सो गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले बोनस के बाद एनजेसीएस सो गया था। बकाया 36 महिने का एरियर मिलने का गारंटी देने बाले बड़बोले एनजेसीएस नेता अब गूंगा बन चुका है। उत्पादन और मुनाफा मे 90 प्रतिशत योगदान करने वाले मजदूरों के बीच बड़े बड़े बोल बोलने बाले दिल्ली मे भी मौन व्रत धारण कर लिया था। इसलिए आपको ऐसे एनजेसीएस में जाने बाले नेताओं का सामूहिक बहिष्कार करना चाहिए।

चौधरी ने कहा कि जय झारखंड मजदूर समाज इस बात को नही भूल सकता है, कि आज प्लांट को ठेकाकर्मी ही चला रहा है। जिसे प्रोफिट लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत 8.33 प्रतिशत के अतिरिक्त कम से कम ₹20000 रात्री पाली भत्ता, साईकिल भत्ता, केन्टीन भत्ता मिलने का अधिकार बनता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच के नाम पर ठेका मजदूरों को 28 दिन काम से निकाले जाने के खिलाफ नन एनजेसीएस युनियन ने 11 जूलाई को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था, जिसपर आपका तेवर को देखते हुए 9 जुलाई को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे त्रिपक्षीय बार्ता मे 28 दिन के जगह 7 दिन किया गया तथा जो दवा ईएसआई अस्पताल मे नहीं मिलता था अब मिलने लगा है।

उसी समझौता मे प्रबंधन ने शेष मांग एनजेसीएस स्तर का बताया था, जिसे हम भी जानते हैं। सभी प्रकार का भत्ता एनजेसीएस का है, जिसपर कभी एनजेसीएस युनियन नही उठा रहा है। इसलिए आगामी 7 अक्टूबर को एसएमएस-2/सीसीएस से आंदोलन का शंखनाद किया जायगा।

पुतला दहन व् सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो बोकारो नगर अध्यक्ष मंटू यादव, झामुमो केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, संयुक्त महामंत्री एस के सिंह, अनिल कुमार, कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, सी के एस मुंडा, रोशन कुमार, यू सी कुम्भकार, जे एल चौधरी, रामा रवानी, आई अहमद, विजय कुमार साह, बादल कोइरी, आर आर सोरेन, राजेन्द्र प्रसाद, तुलसी साहू, अभिमन्यु मांझी, आर के मिश्रा, दिवाकर कुमार, शशिकांत कुमार, बी एन तिवारी, ओ पी चौहान, बालेश्वर राय, लाल बाबू भारती, ए के मंडल, बिनोद कुमार, देवेन्द्र गोराई, मानिक चंद साह, सुरेश प्रसाद, हरेन्द्र पासवान, नाशिर खान, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, संतोष चौहान आदि उपस्थित थे

 36 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *