क्लीन सोनपुर-ग्रीन सोनपुर का मनाया गया 8वां स्थापना दिवस

संस्था के संस्थापक दिवंगत सदस्यों को किया गया याद

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच ने सोनपुर स्थित नमामि गंगे भारत वंदना घाट पर बीते 2 अक्टूबर को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इकाई क्लीन सोनपुर – ग्रीन सोनपुर का आठवां स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर क्लीन सोनपुर-ग्रीन सोनपुर के दिवंगत हो चुके संस्थापक सदस्यों तथा शुभेच्छुओं को सादर स्मरण किया गया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत बिंदु सिंह, स्व. नंदलाल साह, स्व. बैजनाथ सिंह बाजा मास्टर साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, किंतु उनके द्वारा जगाया गया अलख आज समाज में गुंजायमान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हरिहर क्षेत्र जन जागरण मंच और उसके द्वारा संचालित नारायणी विद्या दान के नौनिहाल एवं युवा सदस्य आज अपने अग्रणी संगठन क्लीन सोनपुर – ग्रीन सोनपुर के संकल्प को श्रद्धापूर्वक मूर्त रूप दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि
आज से 7 वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर को गांधी आश्रम सोनपुर में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सेवा को समर्पित संगठन क्लीन सोनपुर – ग्रीन सोनपुर की स्थापना की गई थी।

तब इसके संस्थापकों ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठाकर समाज को स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ विगत 7 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया है। सदानीरा नारायणी नदी और उनके घाटों की स्वच्छता के साथ-साथ उनके किनारों पर जनोपयोगी छायादार वृक्षों का रोपण और गज ग्राह मूर्ति से पुरानी गंडक पुल के अगल-बगल हरियाली बिखरते हरे भरे पेड़ आज इसके प्रत्यक्ष प्रमाण है।

नमामि गंगे भारत वंदना घाट पर गांधी जयंती के अवसर पर अहले सुबह प्रातः 5:30 बजे होने वाले नियमित भारत वंदना के बाद स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्लीन सोनपुर ग्रीन सोनपुर के संस्थापकों में से एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अनिल कुमार सिंह, हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच के महासचिव अमरनाथ तिवारी, सेवानिवृत श्रम अधीक्षक श्याम सुंदर प्रसाद, नारायणी विद्यादान के प्राचार्य आलोक कुमार, प्रशासनिक सदस्य कुंदन कुमार सिंह, विजय कुमार, रागिनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, हरिहर क्षेत्र दीपोत्सव आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, नारायणी विद्यादान के छात्र आयुष, उज्जवल, आकाश, राधा, सीमा, मानसी, नैंसी सहित लगभग सैकड़ों बच्चे एवं अन्य उपस्थित थे।

 24 total views,  24 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *