डीएवी ढोरी में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जयंती पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा रन फोर डीएवी का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के दयानंद सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा रन फोर डीएवी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महापुरुषों की प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्पार्पण किया गया। के के पांडेय ने साबरमती के संत, सव्य और अहिंग के संदेशक गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर प्रकाश डाला। तदुपरान्त यू.एस. सिंह ने जय जवान जय किसान के प्रणेता शास्त्री का जीवन वृत पर विस्तृत चचाएँ की।

इस अवसर पर रन फोर फन और रन फोर डीएवी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली द्वारा निर्देशित उक्त दोनो कार्यक्रम में डीएवी नेशनल स्पोर्टस में भाग लेनेवाले लगभग 150 बच्चों ने रन फोर डीएवी (मैराथन) में तीन किलोमीटर की दौड़ लगाते हुए नगर भ्रमण किया।

वहीं लगभग 850 बच्चों ने रन फोर फन के अन्तर्गत पैदल मार्च करते हुए नगर भ्रमण किया, जिसे विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रखाना किया। साथ हीं उन्होंने शामिल बच्चों का हौसला आफजाई किया। कक्षा अष्टम से दशम तक के सभी बच्चों ने इसमें भाग लिया।
जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल कॉलोनी ढोरी के सभी नगर वासियों ने तालियाँ बजा-बजाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। साथ हीं नगरवासियों ने वि‌द्यालय प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, देशभक्ति की भावना भरने तथा खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से चलाया गया यह कार्यक्रम काफी उत्साहवर्धक रहा। शरबत, नींबू-पानी, फस्ट एड के साथ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का जत्था प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। वही अभिभावकगण तथा स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग पाकर यह कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा।

इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से एस. के. शर्मा, शिवेन्दु कुमार, एस वी सिंह, मनोज कुमार त्रिपाठी, बी के मोदी, एस के मोदी, राजीव रंजन, राकेश कुमार, अनिल कुमार, गोपाल शुक्ला, एस.वी. नारायण, रोहित सिन्हा, दिनेश साव, बबलू साव, स्मृति सिन्हा, रुचि गुडिया, बी. के. तिवारी, शिवय कुमार, कुमारी शीतल, सुनील कुमार, साधु चरण शुक्ला, ए. धारा, उमा शंकर सिंह, एस. के. पांडेय, डी. दत्ता, अशोक सिंह, बुलू प्रधान, अश्विन पुष्टि आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 49 total views,  49 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *