गांधी जयंती पर दौड़ा कथारा क्षेत्र का आम व् खास

डीएवी कथारा द्वारा रन फोर डीएवी का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में 2 अक्टूबर की सुबह बोकारो जिला के हद में कथारा में रन फोर डीएवी का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के आम और खास जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ जीएम ग्राउंड कथारा से कथारा ओपी परिसर तक आयोजित किया गया, जिसमें सबसे पहले दौड़ पुरा करने में क्षेत्र के युवा शुभम कुमार यादव ने सबको पीछे छोड़ दिया।

रन फोर डीएवी में क्षेत्र के महाप्रबंधक, डीएवी जोन जी के एआरओ, कथारा ओपी प्रभारी, सीसीएल के दर्जनों अधिकारी, सौ से अधिक बच्चे तथा डीएवी कथारा के शिक्षकगण शामिल हुए, जबकि प्रशासनिक व्यवस्था तथा रूट क्लियरेंस कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार की अध्यक्षता तथा डीएवी जोन जी के एसारओ बिपिन के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय के समीप जीएम ग्राउंड से कथारा ओपी परिसर तक दौड़ का आयोजन किया गया।डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा द्वारा आयोजित रन फोर डीएवी के अवसर पर कथारा ओपी परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की याद में मिनी मैराथन डीएवी कथारा द्वारा किया गया है। यह बहुत हीं सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम अधिकारियों, स्कूली बच्चे एवं मीडियाकर्मी सुबह-सुबह इस दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए यह बहुत गर्व की बात है। ऐसी प्रतियोगिता का श्रेय पूरे क्षेत्र को जाता है। कहा कि प्रचार प्रसार संस्था के लिए करना काफी फलदायक होता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का कहना था कि आप जहां भी रहे साफ सुथरा रहे। डीएवी द्वारा आयोजित किया गया एक छोटा सा मिनी मैराथन के रूप में तीन किलोमीटर अधिकारी एवं ओपी प्रभारी ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार का दौड़ प्रतियोगिता सीसीएल रांची द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। जिसमें पूरे सीसीएल की टीम हिस्सा लेती है तथा कई सेलिब्रिटी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। यह 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर की दौड़ होती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मैं भी 10 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया था जिसमें भारत की गोल्ड मेडलिस्ट उड़न परी पीटी उषा को बुलाया गया था।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ठीक करना है तो दौड़ना है। अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए। कहा कि प्रतियोगिता खड़ा होकर पार्टिसिपेंट करना सबसे बड़ी चीज है। कहा कि दौड़ का आयोजन आने वाले समय में कथारा क्षेत्र अवश्य करेगा। ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। जिससे क्षेत्र को लाभ होगा।

प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के एआरओ बिपिन राय ने कहा कि उन्हें गर्व है कि इतने बड़े पैमाने पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के सीसीएल अधिकारी बच्चों के साथ रन फोर डीएवी कार्यक्रम में भाग लिए। उन्होंने मुख्य अतिथि जीएम कथारा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि ओपी प्रभारी कथारा एवं तमाम क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित मीडियाकर्मियों तथा बच्चों का आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

वहीं अतिथियों ने रन फोर डीएवी में प्रथम स्थान पानेवाले शुभम कुमार यादव, द्वितीय लकी यादव, तृतीय अमित कुमार यादव को शील्ड जबकि चतुर्थ स्थान दिव्यांशु कुमार यादव, पंचम मनीष यादव, छठा स्थान मोहम्मद आसिफ, सातवां स्थान अभिजीत कुमार, आठवां अमन कुमार तथा नवें स्थान पर रहनेवाले मोहम्मद आदिल को अतिथियों द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा जीएम उत्खनन जे. एस. पैकरा, महाप्रबंधक खनन सह विभागाध्यक्ष सेफ्टी सी. बी. तिवारी, कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, स्वांग गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, एसओ एमएम जी. नाथ, कथारा कोलियरी के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, देवनंदन प्रसाद, राहुल कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार, एके सिंह, ब्रिज भूषण, आदि।

इस अवसर पर डीएवी कथारा द्वारा बच्चों की सुविधा के लिए जगह-जगह पेयजल, ग्लूकोन डी, शीतल पेय एवं फर्स्ट एड किट सहित एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक सह सीसीए कोऑर्डिनेटर बीके दसौंधी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह एवं राहुल कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डीएवी कथारा के वरिष्ठ शिक्षक पीएन चौधरी, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, धर्म शिक्षक टी एम पाठक, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीना कुमारी, आराधना सिंह, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी राय, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अनु कुमारी, बबली कुमारी, आदि।

राखी राणा, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, निकिता कुमारी, लालबाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय, देवानंद प्रजापति, सुशील कुमार, अनुज सिंहा, श्याम नंदन, गीता देवी सहित सभी कर्मचारीगण, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, हरिकेश पटेल, बोकारो थर्मल थाना के मनोज कुमार सिंह एवं तमाम सिक्योरिटी विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

वही पुरस्कार वितरण में श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, विजय कुमार पांडेय, सीएचसी बेरमो रंजीत कुमार, अरुण सिंह, विशाल ठाकुर, स्नेहलता कुमारी, संगीता आदि उपस्थित थे।

 18 total views,  18 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *