पोंडा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त को कसमार प्रखंड के हद में पोंडा पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में अबूआ आवास, मंईया सम्मान योजना तथा वृद्धा पेंशन का आवेदन प्राप्त किया गया।

शिविर में उपस्थित गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गरीबों के उत्थान हेतु ईमानदारी पूर्वक काम करने से शिविर सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खानापूर्ति नहीं करें, बल्कि सही लाभुको का काम करें।

शिविर में उपस्थित कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि झारखंड सरकार की सोंच हमेशा अच्छा रहा है, जिसके चलते सरकार गांव तक पहुंच रही है, और जरूरतमंदो की बुनियादी समस्या से रूबरू हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने का खास मकसद गरीब गुरबे जो प्रखंड व् जिला मुख्यालय नहीं जाकर अपना काम करवा पाते हैं।

जिसके चलते अपने पंचायत में ही काम का निपटारा कर सके। प्रमुख ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो भी आवेदन आता है उसका सही विचार अवश्य होता है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गरीबों को इससे लाभ मिलता है।

जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खानापूर्ति नहीं हो, इसके लिए जो भी आवेदन आता हो उस पर जरूर संज्ञान लेना चाहिए। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य रवि कुमार, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, सीआरपी विजय कुमार, पशुपालन विभाग के डॉक्टर, सभी विभाग के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता शिशुपाल, घनश्याम महतो सामिल थे।

ज्ञात हो कि, राज्य के पंचायतो के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के हड़ताल में चले जाने के कारण शिविर काफी फीका रहा। मुखिया के बिना पंचायत सुना सा लगा। विगत वर्ष सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो भीड़ उमड पड़ी थी, इस बार वैसा भीड़ देख नहीं गया।

 116 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *