ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना अरगड्डा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबाल ग्राउंड में समुत्कर्ष फाउंडेशन की ओर से आयोजित छह दिवसीय ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 अगस्त की देर शाम अरगड्डा एवं झिरकी के बीच खेला गया। फाइनल में अरगड्डा की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी झिरकी टीम को पेनाल्टी में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

टूर्नामेंट के अतिथि बेरमो के अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, स्थानीय महिला चिकित्सक, बीजेपी नेता कृष्ण कुमार, आजसू नेता संतोष महतो व आयोजन समिति ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी तथा नगद क्रमशः 21 हजार व 11 हजार रुपये जबकि तृतीय व चतुर्थ स्थान पर आने वाले क्रमशः ढोरी व चार नंबर के टीम को पांच-पांच हजार रुपये देकर सम्मनित किया।

समापन मैच का शुरुआत सीसीएल बीएंडके जीएम के. रामाकृष्णा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सीओ सिंह ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के व्यक्तित्व को निखारता है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलें। कहा कि यहां के खिलाड़ी पूरे राज्य में नाम रोशन कर रहे है। इन्हें और भी संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है।

प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लिया। संचालन समिति के चंदन चौहान ने किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भुमिका में एएल चक्रवर्ती, एसके मुखर्जी, राज सिंह, लक्ष्मण यादव, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, चिंतामन महतो व राजवीर ने निभाया।

मौके पर भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन सिंह, विद्या भारती धनबाद विभाग निरीक्षक विवेक नयन पांडेय, कृष्ण कुमार, ओम शंकर सिंह, धीरज पांडेय, चंदन चौहान, महारुद्र सिंह, मंचू सिंह, शंकर भदानी, सजल गांगुली, छोटू राम आदि मौजूद थे।

 43 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *