कुर्ला स्टेशन के दो फुटओवर ब्रिज बंद

कुर्ला स्टेशन के दो फुटओवर ब्रिज बंद
मुंबई। सीएसएमटी स्टेशन के पास हुए फुटओवर ब्रिज हादसे के बाद मुंबई के सभी कमजोर फुटओवर ब्रिज और आरओबी को लेकर मनपा प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रशासन भी एलर्ट हो गया है। मध्य रेलवे के हार्बर और सेंट्रल रेलवे को जोड़ने वाले कुर्ला स्टेशन के 2 फुटओवर ब्रिज दुरुस्ती के लिए बंद किए जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफार्म नं-1 का एफओबी भी जरुरी दुरुस्ती के लिए 24 अप्रैल तक बंद रखा गया है। इसके अलावा परेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 की स्वचालित सीढ़ी भी मरम्मत कार्य के चलते बंद रखी गई है। भीड़-भाड़ वाले स्टेशन के फुटओवर ब्रिज बंद किए जाने से मंगलवार को यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

बताया गया कि कुर्ला स्टेशन पर एक एफओबी मुंबई मनपा का है, जबकि दूसरा फुटओवर ब्रिज रेलवे का है। दोनों तरफ एक साथ एफओबी बंद होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो रही है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि कल्याण की तरफ वाला फुटओवर ब्रिज मुंबई मनपा ने सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया है, जबकि सीएसएमटी की तरफ वाला फुटओवर ब्रिज भी बंद रखा गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पैसेंजर दूसरे एफओबी का उपयोग कर सकते हैं। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ के गार्ड लगाए गए हैं। कल्याण साइड में फुटओवर ब्रिज के स्थान पर 50 मीटर दूर सबवे का विकल्प है, परन्तु सबवे में पानी होने के कारण भी यात्रियों को परेशानी हो रही है। फुटओवर ब्रिज दुर्घटना के बाद मनपा और रेलवे अपने-अपने क्षेत्रों के फुटओवर ब्रिज और आरओबी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।




 851 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *